जलियांवाला बाग ट्रस्ट में अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं होंगी

  • whatsapp
  • Telegram
जलियांवाला बाग ट्रस्ट में अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं होंगी
X

संसद ने जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट में स्थाई सदस्यता देने वाले प्रावधान जिससे कांग्रेसी अध्यक्ष को जगह मिलती उसे हटाने से संबंधित विधेयक पर मुहर लगा दी।लोकसभा लोकसभा में पहले ही पास हो चुका विधायक अब राज्यसभा में भी पास होकर कानून बन जाएगा।

हालांकि कांग्रेस की ओर से इसका विरोध किया गया पर भारतीय जनता पार्टी ने यह साफ कर दिया की स्वतंत्रता की लड़ाई पर किसी एक पार्टी का कब्जा नहीं हो सकता इसे पूरे भारत के लोगों ने मिलकर लड़ा है इसलिए ने हमारी साझा विरासत का प्रतीक है।

संसद में संशोधन होने के बाद इस ट्रस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष की जगह लोकसभा में नेता विपक्ष है या फिर सबसे बड़ी पार्टी के नेता को जगह मिलेगी।विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि किसी भी पार्टी का अध्यक्ष है किसी ट्रस्ट का स्थाई सदस्य नहीं हो सकता इस तरह से उन्होंने साबित कर दिया है कि आजादी की लड़ाई सिर्फ कांग्रेसमें नहीं लड़ी थी बल्कि इसमें सभी का योगदान था।

Next Story
Share it