Home > Crime News > जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही महिला से की गयी दुष्कर्म की कोशिश ,नाकाम होने पर मार डाला
जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही महिला से की गयी दुष्कर्म की कोशिश ,नाकाम होने पर मार डाला
दर्शिका पांडेय : Bachpan Expressउत्तराखंड के कुंडा थाना छेत्र में जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही थी 48 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में...


X
दर्शिका पांडेय : Bachpan Expressउत्तराखंड के कुंडा थाना छेत्र में जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही थी 48 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में...
दर्शिका पांडेय : Bachpan Express
उत्तराखंड के कुंडा थाना छेत्र में जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही थी 48 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |आरोपी ने शुक्रवार को मृतक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी लेकिन पहचान लिए जाने पर उसने महिला की हत्या कर दी |
सीओ मनोज ठाकुर ने बताया की वारदात के बाद आसपास के गांवो श्यामनगर ,बबरखेड़ा और लालपुर में लोगों से पूछताछ की गयी |सामने आया है की पास के खेत में मुजफ्फर अली भांग रगड़ रहा था जहां मृतक महिला लकड़ी काटने पहुंची थी |
Next Story