टी20 मुकाबला,4 मैच में से केवल 2 मैच ही जीत सकी है टीम इंडिया

  • whatsapp
  • Telegram
टी20 मुकाबला,4 मैच में से केवल 2  मैच ही जीत सकी है  टीम इंडिया
X

सृष्टि पांडेय
बेंगलुरू: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरू में रविवार को खेला जायेगा . टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है और अब वह यह सीरीज किसी भी कीमत पर हारना नहीं चाहती. पहला टी20 धर्मशाला में हुआ था जो की बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. .
केवल चार टी20 मैच खेले हैं टीम इंडिया ने बेंगलुरु में जिसमे उसे दो में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

Next Story
Share it