झांसी : लाठीचार्ज के चलते वकीलों ने किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

  • whatsapp
  • Telegram
झांसी :  लाठीचार्ज के चलते वकीलों ने किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन
X

हिमांशी बचपन एक्सप्रेस
सोमवार देर शाम जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दिल्ली की घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में काम बंद कर जुलूस निकाला और साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

आपको बता दें कि एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश यादव व सचिव प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए , वही लाठी चार्ज में घायल हुए अधिवक्ताओं को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने तथा कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की मांग की गई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि यह आंदोलन ज्ञापन तक ही सीमित नहीं है बल्कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से दिशा-निर्देश लेकर इस मामले को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।

Next Story
Share it