Jio देश में सबसे बड़ा 4G नेटवर्क

  • whatsapp
  • Telegram
Jio देश में सबसे बड़ा 4G नेटवर्क
X


विजयंका यादव
7.46 लाख की बेस स्टेशनों की संख्या के साथ रिलायंस जियो देश का सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क बन गया है. भारती एयरटेल का 4जी नेटवर्क कवरेज रिलायंस जियो का सिर्फ आधा है. हालांकि ट्राई के आंकड़ो के अनुसार सितंबर, 2017 के बाद से भारती एयरटेल का 4G नेटवर्क तीन गुना से ज्यादा हो गया है. ट्राई द्वारा मोबाइल कॉल टर्मिनेशन शुल्क समाप्त करने की समयसीमा की समीक्षा के लिए जारी कंसलटेशन लेटर में जारी किए गए इन आंकड़ों के अनुसार जियो का 4जी नेटवर्क दोगुना हो गया है. सितंबर, 2017 में जियो के 4जी स्टेशनों की संख्या 3.81 लाख थी जो जून, 2019 में बढ़कर 7.46 लाख हो गई.

Next Story
Share it