विकास दूबे का मुखबिर रहा होगा पुलिसवाला

  • whatsapp
  • Telegram
विकास दूबे का मुखबिर रहा होगा पुलिसवाला

कानपुर में विकास दुबे द्वारा आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में आंतरिक सांठ -गाँठ के अनुमान सही साबित हो रहे है | विकास दूबे के पास पोलिस की इतनी सटीक सूचना और सीओ देवेन्द्र मिश्र की अमानवीय हत्या गहरे साजिश की ओर इशारा कर रही है |

इस घटनाक्रम ने पुरे यूपी को हिला कर रख दिया है और योगी सरकार कार्रवाई मोड़ में आ गयी है पर देखना ये है कि राजनीतिज्ञों से सरंक्षण प्राप्त गुंडों के खिलाप योगी सरकार कितना सफल होती है |

https://twitter.com/News18UP/status/1280086003093364738

एक पार्टी को क्या कहे यहाँ तो हर पार्टी के दामन पर दाग है और ये एक दुसरे के उपर आरोप लगाते रहते है |

इस हत्याकांड में सीओ देवेन्द्र मिश्र की बेटी ने बड़ा बयान दिया है कि वो पोलिस में भर्ती हो अपने पिता के हत्यारों से बदला लेगी |

Next Story
Share it