Home > जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में अभी तक कायम है भारत की उम्मीदें
जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में अभी तक कायम है भारत की उम्मीदें
भारत के वीर चोटरानी ने विश्व व्यक्तिगत जूनियर स्क्वॉश चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर भारतीय उम्मीदें अभी तक कायम रखी हैं। अन्य सभी हमवतन...


X
भारत के वीर चोटरानी ने विश्व व्यक्तिगत जूनियर स्क्वॉश चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर भारतीय उम्मीदें अभी तक कायम रखी हैं। अन्य सभी हमवतन...
भारत के वीर चोटरानी ने विश्व व्यक्तिगत जूनियर स्क्वॉश चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर भारतीय उम्मीदें अभी तक कायम रखी हैं। अन्य सभी हमवतन खिलाड़ी हारकर बाहर हो गए। हाल ही में एशियाई जूनियर चैंपियन बने चोटरानी ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने से ऊंची रैंकिंग के स्विट्जरलैंड के यानिक विलहेलमी को चार गेम में पराजित किया। चोटरानी ने10-12,11-6, 11-8, 11-3 से जीत दर्ज की।
Next Story