रामायण में विभीषण को देखते ही कांग्रेसियों को याद आते ज्योतिरादित्य सिंधिया : उपचुनाव की आहट पूर्व विधायक बेचैन.!!

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
रामायण में विभीषण को देखते ही कांग्रेसियों को याद आते ज्योतिरादित्य सिंधिया : उपचुनाव की आहट पूर्व विधायक बेचैन.!!

राजनीति में दुश्मन दोस्त और दोस्त दुश्मन बनना कोई नई बात नहीं है l कांग्रेस पार्टी के नेताओं को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में चले जाने का मलाल है l संयोग से इन दिनों दूरदर्शन पर रामायण का सीरियल आ रहा है l एक कांग्रेसी भाई साहब का कहना है कि रामायण में विभीषण को देखते है तो उन्हें अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा याद आता है l कांग्रेस से भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे के साथ विभीषण का किरदार भी चलने लगता है l एक और कांग्रेस के भाई साहब का कहना है कि राहुल गांधी से मजाक करने दोस्ताना अंदाज में रहने में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोई जवाब नहीं था l वह प्रियंका से बहुत घुले मिले थे l बताते हैं कि जब मध्य प्रदेश संकट गहराया तो उन्होंने भी सिंधिया से संपर्क करने की बहुत कोशिश की है लेकिन राजा तो राजा होता है l ज्योतिरादित्य सिंधिया वैसे भी ग्वालियर के महाराजा है कहां भाव देने वाले वैसे भी उनके भाजपा में चले जाने के बाद इसका सदमा भी सबसे ज्यादा राहुल गांधी को पहुंचा होगा l ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 22 पूर्व विधायक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं l प्रतिष्ठा और संघर्ष की लड़ाई में विधानसभा तो गवानी पड़ी उपचुनाव की दस्तक पर खड़े होकर धड़कन गिन रहे हैं

Next Story
Share it