कम हुई टैक्‍स कलेक्‍शन जिससे बढीं सरकार की टेंशन!

  • whatsapp
  • Telegram
कम हुई  टैक्‍स कलेक्‍शन जिससे बढीं सरकार की टेंशन!
X

महिमा गुप्ता

अब बनी ये यरणनीतिचालू वित्त वर्ष में टैक्‍स कलेक्‍शन सरकार के लक्ष्‍य से काफी पीछे चल रहा है. इस सुस्‍ती से निपटने के लिए सरकार नए सिरे से रणनीति बना रही है.मेन--डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन का लक्ष्य 13.35 लाख करोड़ रुपये होगा 7.66 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्‍स कलेक्‍शन की होगी कोशिश ।यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सदस्य अखिलेश रंजन ने दी है।न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अखिलेश रंजन ने बताया कि डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में बढ़ोतरी उम्मीद से कम है. सीबीडीटी इस बारे में अपनी रणनीति पर नए सिरे से काम करेगा।
क्‍या कहते हैं आंकड़े⤵⤵
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से 17 सितंबर की अवधि में डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 4.7 फीसदी बढ़कर 5.50 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5.25 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस टैक्‍स कलेक्‍शन में से एडवांस टैक्‍स कलेक्‍शन 7.3 फीसदी बढ़कर 2.20 लाख करोड़ रुपये पर है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में एडवांस टैक्‍स कलेक्‍शन 2.05 लाख करोड़ रुपये रहा था.हालांकि सरकार के लक्ष्‍य के हिसाब से देखें तो यह रफ्तार धीमी है. सरकार ने पूरे वित्त वर्ष के लिए डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में 17.5 फीसदी के अलावा इनडायरेक्‍ट टैक्‍स के लिए 15 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य रखा है. यहां बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही खत्‍म होने में अब चंद दिन बचे हैं.

Next Story
Share it