कानपुर : दीवाली में पटाखों के चलते वायु हुई प्रदूषित, 600 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कानपुर : दीवाली में पटाखों के चलते वायु हुई प्रदूषित, 600 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

Himanshi Pandey: Bachpan Express

रविवार को दीवाली पर फोड़े गए पटाखो की वजह से कानपुर की आबो-हवा ज़हरीली हो गई | जानकारी के अनुसार रात 11 बजे के बाद वायुमंडल में दूषित गैसों की धुंध सी छा गई और सुबह तक सड़को पर गुबार नजर आता रहा |

कानपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रमुख सड़को पर लगे प्रदुषण मापक यंत्रो ने हवा की खतरनाक स्थिति दिखाई दी | वही केंद्रीय प्रदुषण बोर्ड द्धारा लगाए गए सीपीसीबी मॉनिटरिंग डाटा जारी हुआ जिसमे एयर क्वालिटी इंडेक्स 600 तक पहुंच गया है |

कानपुर के आम नागरिको का मानना है कि केवल पटाखो पर रोक लगाने से वायू प्रदुषण कंट्रोल नहीं किया जा सकता | नगर निगम समेत आम नागरिको को भी इसमें अपना सहयोग देने की जरुरत है |

Next Story
Share it