कर्ज में डूबे एअर इंडिया को राहत, बॉन्ड से जुटाए 7000 करोड़

  • whatsapp
  • Telegram
कर्ज में डूबे एअर इंडिया को राहत, बॉन्ड से जुटाए 7000 करोड़
X


Vijayanka yadav
एअर इंडिया की हालत सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है. एअर इंडिया के स्पेशल पर्पस व्हीकल एअर इंडिया एसेट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AIAHL) ने अपने कर्ज व परिसंपत्ति के हिस्से का हस्तांतरण करने के लिए बॉन्ड जारी करके 7,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इससे कर्ज के भारी बोझ से दबे एअर इंडिया को कुछ राहत मिलेगी.
एयरलाइंस को सुधारने के लिए कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत एक स्पेशल परपज व्हीकल बनाया गया है. अगले कुछ हफ्तों में कुल 22,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने की योजना है. कंपनी द्वारा सोमवार को जारी 7000 करोड़ रुपये के बॉन्ड की इस पेशकश को उम्मीदों से ज्यादा ग्राहकी मिली जिसमें एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई सिक्यरिटीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कैपिटल जैसे खरीदारों का एक बड़ा खेमा शामिल था.

Next Story
Share it