उमला आज अयोध्या पर बडा एलान कर सकते हैं
ज्योति जायसवाल-लखनऊ में बृहस्पतिवार को राम मंदिर के मुद्दे पर होने वाली मुस्लिम नेताओं व उलमा की सम्मेलन में बरेली के उलमा भी शामिल होंगे।कयास है कि...
Bachpan Creations | Updated on:10 Oct 2019 1:17 PM IST
X
ज्योति जायसवाल-लखनऊ में बृहस्पतिवार को राम मंदिर के मुद्दे पर होने वाली मुस्लिम नेताओं व उलमा की सम्मेलन में बरेली के उलमा भी शामिल होंगे।कयास है कि...
ज्योति जायसवाल-
लखनऊ में बृहस्पतिवार को राम मंदिर के मुद्दे पर होने वाली मुस्लिम नेताओं व उलमा की सम्मेलन में बरेली के उलमा भी शामिल होंगे।कयास है कि इसमें राम मंदिर मुद्दे पर कोई अहम एलान हो सकता है।इस मामले को लेकर दरगाह आला हजरत में बेचैनी है। इस बीच इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने भी अपने घर पर शुक्रवार को प्रेस सम्मेलन बुलाई है।माना जा रहा है कि उनकी ओर से भी इसी मसले पर अहम घोषणा की जा सकती हैं।अब अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही अंतिम दौर की सुनवाई के बीच मुस्लिम नेताओं व उलमा की यह सम्मेलन लखनऊ के एक होटल में होंगी।इसमें उलमा देश में अमन व सौहार्द का माहौल बनाए रखने के लिए कोई बडा एलान कर सकते हैं।
Next Story