काठमांडू में कोरोना के बढ़ते केसेस के कारण 1 सप्ताह रहेगी बंदी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
काठमांडू में कोरोना के बढ़ते केसेस के कारण 1 सप्ताह रहेगी बंदी

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में जहां एक ओर कोरोना के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं दूसरी और उसकी राजधानी काठमांडू से ही 1 दिन में 200 से ज्यादा के सामने आए हैं| अभी तक नेपाल में 28000 से ज्यादा कोरोना के केसेस मिले हैं जिसमें से 17000 से ज्यादा लोग रिकवर हो गए हैं, पर एक सौ के ऊपर लोगों की मौत भी हुई है|

अब काठमांडू में अगले 1 सप्ताह तक रिस्ट्रिक्शन रहेगा जो बुधवार की रात से शुरू हो जाएगा| इस तरह के रिस्ट्रिक्शन की जरूरत थी क्योंकि काठमांडू में लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती चली जा रही है|

नेपाल में कई लोगों का यह भी मानना है कि भारत से जो वर्कर आ रहे हैं जो लोग आ रहे हैं उनके कारण ही नेपाल में कोरोना वायरस आया है| इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री ने कई बार विवादित बयान भी दिए हैं कि कोरोना चीन से नहीं भारत से आया है|

इस तरह के बयान बाजी से भी नेपाल सुर्खियों में रहा है और आजकल वह चाइना के साथ अपनी नजदीकी के कारण लगातार भारत विरोधी बयान भी देता रहा है

Next Story
Share it