अक्षय कुमार ने बचाई एक शख्स की जान,'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल' में एक स्टंट के दौरान हुआ हादसा ...

  • whatsapp
  • Telegram
अक्षय कुमार ने बचाई एक शख्स की जान,मूवी मस्ती विद मनीष पॉल में एक स्टंट के दौरान हुआ हादसा ...
X

:
राजश्री बचपन एक्सप्रेस -
बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' जल्द ही आने वाली है। और रिलीज़ से पहले वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। बता दे की अक्षय अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मनीष पॉल के नये टीवी शो 'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल' जिसे वह जल्द ही लेकर आ रहे है उसमें गये थे।और शूटिंग के दौरान जब सभी तैयारी कर रहे थे तभी सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि एक शख्स की जान खतरे में पड़ती दिखी, हालांकि अक्षय कुमार और बाकी लोगों के समय रहते कदम उठाने से उसे सही समय पर बचा लिया गया। और बता दे की इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विडियो में दिखाई देता है कि हार्नेस से लटका व्यक्ति पीछे की ओर मुड़ता है और उसे नीचे करने को कहता है। वह बताता है कि उसका बीपी लो हो रहा है। यह कहते हुए वह बेहोश होने लगता है, तभी अली असगर उसके हार्नेस को पकड़ लेते हैं और उसे पानी में नीचे जाने से रोकते हैं।अक्षय तुरंत वॉटर टैंक की ओर दौड़ते हैं और इसके बाद वह बेहोश शख्स के हार्नेस को पकड़ते हैं और उसे सुरक्षित उतारने की कोशिश करते हैं। अंत में शख्स को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

Next Story
Share it