केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी, इलाज के बाद पूरी तरह हुए स्वस्थ…
Bachpan Express: अराधना मौर्या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती...
Bachpan Express: अराधना मौर्या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती...
Bachpan Express: अराधना मौर्या
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया थ। कुछ दिनों पहले सांस लेने में परेशानी के चलते शाह को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भर्ती कराया गया था।
बता दें कि अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्विटर पर कहा था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनका गुड़गांव के एक अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
इलाज के दौरान भी अस्पताल से करते रहे काम
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री को सांस लेने में परेशानी के चलते 18 अगस्त को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। इस दौरान ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया था। इलाज के दौरान अमित शाह अस्पताल से ही विधिवत काम करते रहे और जरूरत पढ़ने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए।
भर्ती होने के अगले ही दिन एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि उनकी कोरोना जांच भी की गई, जो कि नेगेटिव आई है।