आइए जानते हैं कि क्या होती है डेथ रेस, 70 साल की महिला ने जीती ये खतरनाक रेस...

  • whatsapp
  • Telegram
आइए जानते हैं कि क्या होती है डेथ रेस, 70 साल की महिला ने जीती ये खतरनाक रेस...
X

..
जैसा कि आज ये तो साबित हो गया कि ये तो साबित हो गया कि उम्र हमारी कमजोरी नहीं हो सकती। न ही ये हमें कुछ नया सीखने, कुछ नया करने से रोक सकती है। इन बातों को 70 साल की मिर्था मुनोज ने सच कर दिखाया है। मिर्था ने डेथ रेस (Death Race) जीती है। इतना ही नहीं, बल्कि इस रेस की तैयारी और इसे जीतने तक का उनका सफर हर शख्स को जोश, गर्व प्रेरणा और उल्लास से भर देने वाला और सराहनीय है।
अराधना मौर्या

Next Story
Share it