Home > Crime News > बिहार में ढाई महीने में मोब लिंचिंग की सामने आयी 39 घटनाये ,4000 के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
बिहार में ढाई महीने में मोब लिंचिंग की सामने आयी 39 घटनाये ,4000 के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
दर्शिका पांडेय पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले ढाई महीनो के दौरान मोब लिंचिंग (भीड़ हत्या )में 14 लोगो की पीट -पीटकर हत्या...


X
दर्शिका पांडेय पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले ढाई महीनो के दौरान मोब लिंचिंग (भीड़ हत्या )में 14 लोगो की पीट -पीटकर हत्या...
दर्शिका पांडेय
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले ढाई महीनो के दौरान मोब लिंचिंग (भीड़ हत्या )में 14 लोगो की पीट -पीटकर हत्या कर दी गयी ,जबकि 45 लोग घायल हो चुके है |इस दौरान मोब लिंचिंग की 39 घटनाये दर्ज कर ली गयी है | थाना में भीड़ ने 9 सितंबर को एक व्यक्ति की भीड ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।8 सितंबर को भीड़ ने एक 22 साल के युवक की भी चोरी के अफवाह के कारण हत्या कर दी।बिहार में ढाई महीने के दौरान मॉब लिंचिंग में 14 लोगों की अब तक पीट-पीटकर हत्या कर दी जा चुकी है |हालाँकि पुलिस लोगो को जागरूक करने में लगी हुई है |
Next Story