जानिए किन - किन फिल्मों और सितारों ने अवॉर्ड्स अपने नाम किए
- राजश्री सिंह आईफा अवॉर्ड्स 2019 बहुत ही शानदार रहा। इस साल के आईफा अवॉर्ड्स की रात की शुरुआत बहुत ही खूबसूरत रही।इस बार का आईफा अवॉर्डस इस लिए...
Bachpan Creations | Updated on:19 Sep 2019 2:47 AM GMT

- राजश्री सिंह आईफा अवॉर्ड्स 2019 बहुत ही शानदार रहा। इस साल के आईफा अवॉर्ड्स की रात की शुरुआत बहुत ही खूबसूरत रही।इस बार का आईफा अवॉर्डस इस लिए...
- राजश्री सिंह
आईफा अवॉर्ड्स 2019 बहुत ही शानदार रहा। इस साल के आईफा अवॉर्ड्स की रात की शुरुआत बहुत ही खूबसूरत रही।इस बार का आईफा अवॉर्डस इस लिए खास रहा क्योंकि ये पहली बार मुंबई में आयोजित किया गया था ।
बॉलीवुड के कई जाने माने सितारों ने इस अवॉर्ड्स नाइट्स में चार चांद लगाने का काम किया है। इस खास मौके पर जहां अंधाधुंन जैसी फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए तो वहीं, सारा अली खान, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित और बाकी कई सितारों की परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।और बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्य को “धड़क” के लिए दिया गया।और बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड अरिजीत सिंह को राज़ी से “ऐ वतन” गाने के लिए मिला।
Next Story