यशराज फिल्म बंटी और बब्ली 2 के लिए किस नए चेहरे का किया है तलाश ?

  • whatsapp
  • Telegram
यशराज फिल्म बंटी और बब्ली 2 के लिए किस नए चेहरे का किया है तलाश ?
X


- राजश्री
2005 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बंटी और बब्ली का सीक्वल लेकर एक बार फिर यशराज आ रहे हैं।जैसा की हम सभी को मालूम है पहले इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी नज़र आए थे।मगर इस फिल्म के नए सीक्वल में स्टार कास्ट पूरी तहर बदल दी गई है।इस फिल्म के जरिए यशराज फिल्म एक नया चेहरा लॉन्च करने जा रहे हैं।फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में रानी मुखर्जी की जगह शरवरी वाघ लेने वाली है और इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं।फिल्म में मेल लीड रोल निभाने के लिए पहले ही फिल्म गली बॉय फेम एक्टर सिद्धार्थ चतुर्वेदी का नाम फाइनल कर लिया गया है। इस फिल्म को जल्द ही शुरु किया जाएगा। और बताया जा रहा है कि फिल्म को 2020 में रिलीज़ किया जाएगा।

Next Story
Share it