कोलकाता के पुलिसकर्मी ने की दसवीं की छात्रा की मदद

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोलकाता के पुलिसकर्मी ने की दसवीं की छात्रा की मदद

प्रियंका पांडेय
कोलकाता: 10वीं की छात्रा सुमन बोर्ड परीक्षा के लिए अपने विद्यालय जा रही थी उसका परीक्षा केंद्र जैसवाल विद्या मंदिर फोर गर्ल्स मणिक तल्ला में था ।विद्यालय पहुंचने के बाद उसे याद आया कि वह अपना एडमिट कार्ड घर पर ही भूल गई है ।और उसे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं थी ।

उसने अपनी यह समस्या पास के ट्रैफिक ऑफिसर को बताई । ट्रैफिक ऑफिसर सार्जेंट ने बच्ची की समस्या सुनी और उसके घर का पता पूछ कर उसके मां से संपर्क किया और एडमिट कार्ड लाकर छात्रा को दिया ।

छात्रा ने ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर सार्जेंट चैतन्य मलिक को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज इन्हीं की बदौलत में परीक्षा दे पाई ।इसका पूरा श्रेय सार्जेंट चैतन्य मलिक को जाता है लोगों ने भी सार्जेंट की जमकर तारीफ़ की ।वास्तव में यह एक सराहनीय कार्य है। जो समाज में एक मिसाल कायम करती है ।

Next Story
Share it