'कूली नं 1' के सेट से सारा और वरुण ने शेयर की तस्वीरे...
राजश्री - 'केदारनाथ' और 'सिम्म्बा' जैसी हिट फिल्मो से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कूली नं 1' के रीमेक में नज़र आने वाली...


राजश्री - 'केदारनाथ' और 'सिम्म्बा' जैसी हिट फिल्मो से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कूली नं 1' के रीमेक में नज़र आने वाली...
राजश्री -
'केदारनाथ' और 'सिम्म्बा' जैसी हिट फिल्मो से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कूली नं 1' के रीमेक में नज़र आने वाली हैं।इस फिल्म में वरुण धवन उनके अपोजिट नजर आयेंगे।शूटिंग के दौरान अक्सर दोनों अपनी तस्वीरे शेयर किया करते है।मगर इस बार सारा ने जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरे शेयर की है उसमे वरुण उन्हे कुछ सीखते नजर आ रहे हैं और सारा ने इसपर कैप्शन लिखा है, 'जब उनके शब्द आपको ऐक्टिंग सिखा रहे हों और उनके ऐक्शंस आपको कैमरा फेस करना।' साथ ही उसी तस्वीर को वरुण ने भी शेयर किया है और लिखा है, 'सारा आप इतने साल कहां थीं। उन्होंने इसके साथ सारादेवी हैशटैग भी दिया है।' दोनों ने ही पीले रंग के कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं।
Next Story