कोरोना काल में उच्च शिक्षा की चुनौतियां एवं समाधान' विषय पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का होगा आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना काल में उच्च शिक्षा की चुनौतियां एवं समाधान विषय पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का होगा आयोजन

सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात विचारक प्रो. अनिरुद्ध देशपांडेय होंगे मुख्य अतिथि

बिहार।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा 6 जून, शनिवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी आयोजित होनी है। राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी 'कोरोनाकाल में उच्च शिक्षा की चुनौतियां एवं समाधान' विषय पर केंद्रित होगा। वेब संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात राष्ट्रवादी विचारक प्रो. अनिरुद्ध देशपांडेय होंगे। अध्यक्षता प्रो. संजीव कुमार शर्मा, कुलपति महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलपति प्रोफेसर कुलदीपचंद अग्निहोत्री, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो. नन्दकुमार यादव 'इन्दु' व हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर के कुलपति प्रो. एस. पी. बंसल होंगे। विशिष्ट वक्ता के तौर पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, उत्तराखंड के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मंजुला राणा होंगी। विषय प्रवर्तन अधिष्ठाता सह मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार भगत करेंगे।

संगोष्ठी के राष्ट्रीय संयोजक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रशांत कुमार हैं। राष्ट्रीय सह संयोजक सहायक प्राध्यापक डॉ साकेत रमण व डॉ परमात्मा कुमार मिश्र संयुक्त रूप से हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी को लेकर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा तकनीकी एवं अन्य तैयारियां की जा रही है। यह राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी जूम ऐप के माध्यम से आयोजित की जाएगी साथ ही इसका सीधा प्रसारण महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा। जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग हजारों प्रतिभागी सहभागिता करेंगे।

Next Story
Share it