महाराष्ट्र कर्नाटक और गुजरात का दौरा करेंगे महामहिम

  • whatsapp
  • Telegram
महाराष्ट्र कर्नाटक और गुजरात का दौरा करेंगे महामहिम
X


अर्चना त्रिपाठी

9 से 13 अक्टूबर 2019 के मध्य राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द 3 राज्यों का दौरा करेंगे । ये तीन राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, और गुजरात हैं । माननीय राष्ट्रपति जी 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र जाएंगे जहां वह नासिक में आर्मी एवियेशन कोर को ध्वज प्रदान करेंगे । साथ ही वह देवलाली में स्कूल औफ आर्टिलेरी का दौरा करेंगे । वह 10 अक्टूबर को मैसूर में जयचामराज वाडियार के जन्मशती समारोह में जाएंगे। अपनी यात्रा के अंतिम दिन वह 13 अक्टूबर को गुजरात के महावीर जैन आराधना केन्द्र जाएंगे ।

Next Story
Share it