आखिर ऐसी कौन सी तकनीक थी जिसमें छात्रा को पेपर खाली छोड़ने पर भी मिले 100 फीसदी...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
आखिर ऐसी कौन सी तकनीक थी जिसमें छात्रा को पेपर खाली छोड़ने पर भी मिले 100 फीसदी...

आराधना मौर्या : बचपन एक्सप्रेस
आपको बता दे कि ये बात Mie University में पढ़ने वाली एमी का, जिसने फर्स्ट ईयर में निंजा इतिहास की कक्षा ली। पूरी कक्षा को igaryu के निंजा म्यूजिम ले जाया गया।

जब वहां से सारे बच्चे लौटकर आए तो टीचर ने स्टूडेंट्स से वहां का अनुभव लिखने के बारे में कहा। पर सबसे अधिक नंबर केवल उसे मिलेंगे जो क्रिएटिव तरीके से अपने निबंध लिखेगा।

बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार एमी ने बताया कि मैंने फैसला किया कि मेरा निबंध सबसे अलग होगा। इसके लिए अबुदर्शी तकनीक का इस्तेमाल किया। और इसके साथ ही उन्होंने एक तकनीक से भी सबको रूबरू कराया।

क्या है अबुदर्शी तकनीक?

प्राचीन समय में लोग एक दुसरे को सूचना देने के लिए इस गुप्त तकनीक का इस्तेमाल करते थे | इस तरह के लेखन को पढने के लिए इसको आग के उपर ले जा कर देखना होता था | जब आप आग के उपर कागज ले जायेंगे तो इस्पे लिखा अक्षर उभर कर दिखाई देने लगेगा |

पहले तो प्रोफेसर को समझ में नही आया की बच्चे ने क्या लिखा है पर जब उन्होंने उसे आग पर देखा तो समझ आ गया और उन्होंने कहा बहुत अच्छा |


Next Story
Share it