क्या होते है ग्रीन पटाखे ?
आराधना : बचपन एक्सप्रेस हाल में विज्ञान एव तकनीकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने सभी लोगो को दिवाली पर हरित पटाखों को खरीदने की अपील की| हरित पटाखे...
Bachpan Creations | Updated on:24 Oct 2019 10:21 PM IST
X
आराधना : बचपन एक्सप्रेस हाल में विज्ञान एव तकनीकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने सभी लोगो को दिवाली पर हरित पटाखों को खरीदने की अपील की| हरित पटाखे...
आराधना : बचपन एक्सप्रेस
हाल में विज्ञान एव तकनीकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने सभी लोगो को दिवाली पर हरित पटाखों को खरीदने की अपील की| हरित पटाखे मुख्यता पोटैसियम नाइट्रेट (KNO3) से बनाये गए है ,इन पटाखों को राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान (CSIR-NEERI) ने विकसित किया है |
ये तीन प्रकार स्वास ,सफल और स्टार के नाम से मार्केट में उतारे गए है | इनकी मुख्य खासियत है ये दिवाली के समय होने वाले प्रदूषण की दर को 30% कम करेंगे साथ ही हवा में उपास्थित पी एम 2.5 और पी एम 10 सूक्ष्म कणो की दर को घटाने भी में सहायक होंगे जिससे महानगरों में हवा को साफ रखने में काफी सहायता मिलेगी
Next Story