लाइफस्टाइल: फैशन के मामले में भी आगे है करीना ! पहना 38 लाख का हार
: अंकिता सिंह-बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर अपनी ऐक्टिंग के साथ साथ अपने फैशन सेन्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। उनका रेड कार्पेट लूक...


: अंकिता सिंह-बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर अपनी ऐक्टिंग के साथ साथ अपने फैशन सेन्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। उनका रेड कार्पेट लूक...
: अंकिता सिंह-
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर अपनी ऐक्टिंग के साथ साथ अपने फैशन सेन्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। उनका रेड कार्पेट लूक ,एअरपोर्ट लुक, या फिर उनका जिम लुक हो वह हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। लेकिन इस बार करीना का ड्रेस चर्चा का विषय नही बल्कि इस बार उनका नेकपीस सुर्खिया बटोर रहा है।आपको बता दें, करीना इन दिनो एक रियालिटि शो को जज कर रहीं हैं , और आए दिन अपने लुक को लेकर खबरों मे आती हैं। इस बार करीना सांप के आकार का नेकपीस पहने हुए नज़र आई। शो के दौरान वह पाऊडर पिंक कलर के गाउन के साथ सर्पेंटी कॉइल डिज़ाइन का नेकलेस पहने नजर आई जो इटली के एक माशहूर ब्राण्ड बुलगारी का है, जिसकी कीमत 38 लाख बताई जा रही है।
Next Story