पिछले एक सप्तह अपने से बनाया हुआ मशीन से हाथ धो रहे हैं लोको शेड के रेल कर्मचारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पिछले एक सप्तह अपने से बनाया हुआ  मशीन से हाथ धो रहे हैं लोको शेड के रेल कर्मचारी

धनबाद लोको शेड के रेल कर्मचारी कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने हाथों से बना हुआ मशीन से हाथ धो रहे हैं।जो पैर से दबा कर चलता है, बाया पैर से हैण्ड वाश और दाहिने पैर से पानी निकलता है। केंद्र सरकार और रेल प्रसासन अपने कर्मचारी को साबधानी और बचाव के विभिन्न सुरक्षा के प्रबंध कर रही है । प्रत्येक कार्यरत कर्मचारियों की महामारी से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और वे भयमुक्त होकर रेलसेवा कर सके।

इसी के तहत लोको कर्मचारी आपने सुरक्षा के लिए यह मशीन बनाया है।

इस मशीन को बनाने में एन के खवास और आर के लकड़ा,दोनों सीनियर सेक्शन इंजीनियर,के देख रेख से बना है, और इस टीम में नितीश कुमार,परसुराम सिंह,सपन देव नाथ,रामु महतो,मिथिलेस दास, संजय मंडल,सन्नी श्रीवास्तव,बी सुक्ला,राजीव मंडल,मुकेश महतो,पी डी सिंह,ने अपना हाथ का कारीगिरी का काला दिखाया।

इस मशीन को हाथ से छूना नहीं पड़ता है, पैर से चलाया जाता है इसलिए यह संक्रमिक से डर नहीं है,सभी कर्मचारी पहले इस मशीन से हाथ धो कर कार्ज में लगते है,

जैसे आप को मालूम है कि इसी लोको शेड के कर्मचारी,ए आर टी,क्रेन,और मेडिकल भान को रखरखाओ करते हैं और चलते भी है।

Next Story
Share it