Royal Enfield: ने लॉन्च की Royal Enfield Classic 350s ,लुक है शानदार और दमदार

  • whatsapp
  • Telegram
Royal Enfield: ने लॉन्च की Royal Enfield Classic 350s ,लुक है शानदार और दमदार
X


-अंकिता सिंह

अपने शानदार और दमदार लुक से लोगों की पसंद बनी royal enfield अपने खरीददारो के लिए लगातार मार्केट में कुछ नया कर रही है। हाल ही में कंपनी नें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मॉडल को लॉन्च किया था। इसी बीच कंपनी ने royal enfield classic 350s को कम कीमत वाले वेरिएन्ट को लॉन्च किया ।आपको बता दें,royal enfield classic 350s के इंजन और व्हील्स ब्लैक कलर थीम पर बेस्ड है ,साथ ही इसके फ्यूल टैंक पर एक छोटा लोगो दीया गया है।बात करें इसके स्पेसीफिकेशन की तो,इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें दिया गया 4 स्ट्रोक इंजन एयर कूल्ड है। यह ट्यूनस्पार्क इंजन 346CC का ही हो जो कि Classic 350 में दिया गया है। यह इंजन 19.8 bHP की पावर जेनरेट करता है। इसका टॉर्क 28 न्यूटन मीटर का है। इसमें 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें कंपनी ने सिंगल चैनल वाला एबीएस दिया गया है।

Next Story
Share it