पीने लायक पानी के टेस्ट में लखनऊ फेल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पीने लायक पानी के टेस्ट में लखनऊ फेल

प्रदूषण की मार झेल रहे लखनऊ को न सिर्फ दूषित हवा का दंश झेलना पड़ रहा है बल्कि हाल में आई रिपोर्ट से पता चलता है की लखनऊ की लगभग हर इलाके का पानी भी दूषित हो चुका है।देश के कई इलाकों में पानी के सैंपल लिए गए और इसमें मुंबई सबसे साफ और दिल्ली सबसे गंदा पाया गया अपनी राजधानी लखनऊ में बहुत ऊपर नहीं थी |

और गंदगी के मामले में दिल्ली से एक पायदान ऊपर थे।शहर को जलापूर्ति करने वाली घूमती सीवर युक्त पानी के कारण पूरी तरह से दुर्गंध दे रही है और पुराने शहर के साथ-साथ नए शहर में भी काले रंग का पानी लोगों को मिल रहा है।

सरकारी अमला पेयजल आपूर्ति को संभाल नहीं पा रहा है जब भी आप बात करिए तो हो कहता है कि पाइप लाइन खराब हो चुकी है जिसके कारण लिखी होती है और वह उसे पानी के अशुद्धि का कारण बताता है।

पर सरकार सिर्फ इतना कह कर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती है खराब पानी पीने से न सिर्फ हेपेटाइटिस बल्कि लीवर, पेट और अन्य तरह की बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं।पानी सभी के जीवन के लिए आवश्यक है और सरकार को चाहिए कि साफ पानी को लेकर एक दीर्घकालिक नीति बनाएं नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमें सदियों तक गाली देती रहेगी।

Next Story
Share it