प्रदूषण में दिल्ली को पछाड़कर लखनऊ नंबर एक बनने की ओर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
प्रदूषण में दिल्ली को पछाड़कर लखनऊ नंबर एक बनने की ओर

लखनऊ की आबोहवा लगातार बदलती चली जा रही है और राज्य सरकार की तरफ से ध्यान ना देने के कारण हवा में जहर घुलता चला जा रहा है।दिल्ली से लगातार खबरें आती थी कि प्रदूषण है पर गिल दिल्ली से सटे गाजियाबाद नोएडा ग्रेटर नोएडा शहरों को उनकी सरकारों द्वारा लिए गए निर्णयों कारण जहां राहत मिली है |

और एक युवा e127 तक ही रिकॉर्ड हुआ है लेकिन दूसरी तरफ पटना लखनऊ जैसे शहर प्रदूषण की चपेट में आ गए हैं।दिल्ली के पास होने के कारण इन शहरों में मीडिया की लगातार खींचतान रहती है|

जिससे सरकार को काम करना पड़ता है पल लखनऊ और पटना जैसे शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 426 था।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड किसी भी तरह की पहल करता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है लखनऊ में लोगों को जागरूक करने के लिए जो कार्यक्रम होना चाहिए उस पर कहीं भी कोई पहल नहीं है इसके अलावा जनता खुद भी प्रदूषण पैदा करने के पीछे लगी हुई है।

अगर हालात इसी तरह से बिगड़ते गए तो आने वाले समय में लखनऊ देश का सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हो जाएगा।

Next Story
Share it