लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मांगी भीख : जाने वजह

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मांगी भीख : जाने वजह
X

लखनऊ यूनिवर्सिटी में गत कई दिनों से छात्रों ने परिसर की साफ सफाई, साफ पानी की व्यवस्था समेत कई मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया था।

मांगे पूरी न होने पर छात्र नेताओं ने मिलकर लविवि में भीख मांगकर पैसे एकत्रित किए और लविवि कुलपति की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।

छात्र नेता महेंद्र यादव ने बताया कि गत 11 सितम्बर को तमाम छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय की मूलभूत समस्याओं के निवारण के लिए कुलपति को चेतावनी ज्ञापन दिया गया था।

जिसमे समस्याओं का पांच दिन में निराकरण न होने पर हम छात्रों ने भीख मांगकर स्वयं समस्याओं के निराकरण करने की बात कही थी।

मूलभूत समस्याओं के निराकरण न होने पर सभी छात्र और छात्रा नेताओं ने मिलकर लविवि परिसर के अंदर छात्रों से लेकर शिक्षकों से भी भीख मांगी।

छात्र और छात्रा की मांगे थी आरओ मशीन और नल ठीक करवाकर साफ पीने के पानी की व्यवस्था और पानी की टंकियो की साप्ताहिक रूप से सफाई सुनिश्चित कराई जाए,सभी शौचालयों में पानी की निर्बाध आपूर्ति।

प्रत्येक शौचालय में पृथक-पृथक दरवाजा,नल से पानी लेने के लिए डिब्बे, प्रत्येक शौचालय में बड़े आकार का एक-एक ढका हुआ कूड़ादान,प्रत्येक शौचालय में छात्राओं/छात्रों के हाथ धोने हेतु वाश-बेसिन और साबुन।

प्रत्येक शौचालय ब्लॉकों की नियमित सफाई, आवश्यक निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता गौरव पांडेय,आदर्श सिंह, आजाद, विनय यादव,आकाश कैराती,नवीन यादव,सौरभ प्रताप सिंह,शिवम, एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्तिथ रहे।

Next Story
Share it