इंसान की तरह दिखने वाला विद्वान रोबोट बना, सबको किया हैरान....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
इंसान की तरह दिखने वाला विद्वान रोबोट बना, सबको किया हैरान....


केन्द्र सरकार के मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया मिशन से प्रभावित होकर मुबंई के एक अध्यापक ने बच्चों को पढ़ाने वाला रोबोट बना दिया। हालांकि ये रोबोट पढ़ाने के साथ-साथ देश और विदेश की कई भाषाओं में बात भी कर सकता है और जिस भाषा में रोबोट से सवाल पूछे जाए वह उसी भाषा में जवाब भी दे सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस विद्वान रोबोट को मुंबई के केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाने वाले दिनेश पटेल ने बनाया और बताया कि उन्हें इस काम में 3 साल से भी ज्यादा का वक्त लगा। उन्होंने बताया कि जब पहली बार रजनीकांत की रोबोट देखी तभी दिमाग में ये बात सोच ली की क्यों न कुछ ऐसा किया जाए की यह रोबोट रील लाइफ से रियल लाइफ में आ जाए और लोगों के काम आए रोबोट को बनाने वाले अध्यापक का दावा है कि ये रोबोट बच्चों को आसानी से कक्षा में पढ़ा भी सकता है और उनके सवालों के जवाब भी दे सकता है।

शालू नाम की ये रोबोट हिंदी और भोजपुरी समेत अंग्रेजी में भी बात कर सकती है। इसके साथ ही विदेशी भाषाओं की जानकारी इस रोबोट की सबसे बड़ी खासियत बताई गई है। देश की 9 भाषाओं और विदेश की 38 भाषाओं में बात कर सकती है ये रोबोट।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it