पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट...

  • whatsapp
  • Telegram
पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट...
X



मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दोपहर में दक्षिण मुंबई स्थित होम गार्ड विभाग में ट्रांसफर किए जाने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से उन आरोपों की जांच कराये जाने की मांग की है जिसका जिक्र उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिख चिट्ठी में किया था.

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को ये याचिका दायर की गई है. माना जा रहा है कि सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी परमबीर सिंह की तरफ़ से सुप्रीम कोर्ट में खुशामद कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में परमवीर सिंह ने सीबीआई को आदेश देने की मांग की है, इसके पीछे का कारण है कि "सीबीआई महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख के भ्रष्ट आचरण की तुरंत निष्पक्ष, बिना किसी के प्रभाव के, तटस्थ और साफ-सुथरी जॉंच कर सके."

Next Story
Share it