आज महा विकास आघाडी गठबंधन को 1 साल पूरे हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा जब भी मुझे चुनौतियां मिलती हैं, तो मुझमें ज्यादा शक्ति आ जाती है

  • whatsapp
  • Telegram
आज महा विकास आघाडी गठबंधन को 1 साल पूरे हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा जब भी मुझे चुनौतियां मिलती हैं, तो मुझमें ज्यादा शक्ति आ जाती है
X


महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना की महा गठबंधन सरकार ने 1 साल पूरे कर लिए हैं एग्जीक्यूटिव एडिटर संजय रावत के साथ हो रही प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ईडी और सीबीआई का डर कैसे दिखाते हो, मैं चुप हूं इसका मतलब यह नहीं कि मैं बोल नहीं सकता

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में केंद्रीय एजेंसियों का गलत तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है। अपने बयानों में आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके घर के बच्चों और परिवार के लोगों पर हमले किए जा रहे हैं उसी तरह से उन्हें याद रखना होगा कि उनके घर में भी परिवार और बच्चे हैं। हम कोई दूध के धुले चावल नहीं है, अगर हमने तय कर लिया तो खिचड़ी बनानी हमें भी आती है।

अपने बयानों को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र नहीं है ना ही यहां की संस्कृति । महाराष्ट्र एक हिंदुत्ववादी संस्कृति है और पवित्र भी।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऐसे बयानों का नतीजा इस समय महाराष्ट्र में चल रही खबरों की वजह से है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद यह सिलसिला रुका नहीं फिर चाहे कंगना रनौत की बात हो या फिर सीबीआई के दुरुपयोग की । महाराष्ट्र की महा गठबंधन सरकार लगातार ऐसे बयान देने में कायम रही। और अब संजय राऊत संघ प्रेस वार्ता के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी खुल कर बोल रहे हैं बिना नाम लिए ही आरोपों के छर्रे उड़ा रहे हैं।

नेहा शाह

Next Story
Share it