सुशांत केस में NCB कोर्ट में आज दायर करेगा चार्जशीट
बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में NCB की मुंबई यूनिट बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में शुक्रवार को पहली चार्जशीट कोर्ट में...
बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में NCB की मुंबई यूनिट बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में शुक्रवार को पहली चार्जशीट कोर्ट में...
बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में NCB की मुंबई यूनिट बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में शुक्रवार को पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी कुल 12 हजार पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी।
चार्जशीट में मुख्य आरोपी के तौर पर रिया चक्रवर्ती का नाम शामिल किया गया है। वहीं रिया समेत कुल 33 लोगो को इस चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती ने एक महीने जेल में बिताए थे। वहीं उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी इस केस को लेकर सलाखों के पीछे भेजे गए थे। बाद में ये दोनों ही जमानत पर रिहा हो गए थे।
चार्जशीट में रिया, शोविक समेत कई सारे ड्रग पेडलर्स का नाम है जिन्हें जांच के दौरान एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था। इस चार्जशीट के तीन महीने के बाद NCB एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर सकती है। जिसमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर का नाम शामिल हो सकता है। इनके खिलाफ भी NCB को कई सबूत मिले थे जिसकी जांच अभी भी जारी है। यह चार्जशीट 16/ 2020 कम्पलेंट केस मामले में दाखिल हो रही है।
बीते साल जून में सुशांत सिंह राजपूत को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाया गया था। इसके बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर बहस शुरू हुई। इसके बाद एनसीबी इस केस में ड्रग्स एंगल की जांच करने पहुंची जहां कई बड़े कलाकारों पर शिकंजा कसा गया।
अराधना मौर्या