इस्तीफा सौंपने के बाद अनिल देशमुख की जगह अब दिलीप पाटिल संभालेंगे कार्यभार...
मुंबई के राजनीति में गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर 100 करोड़ की वसूली के इल्जाम को जब बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए भेजा तब 3 घंटे के भीतर ही...
 Admin | Updated on:6 April 2021 9:18 AM IST
Admin | Updated on:6 April 2021 9:18 AM ISTमुंबई के राजनीति में गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर 100 करोड़ की वसूली के इल्जाम को जब बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए भेजा तब 3 घंटे के भीतर ही...
- Story Tags
- Anil deshmukh
- Dilip patil
- Maharashtra
मुंबई के राजनीति में गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर 100 करोड़ की वसूली के इल्जाम को जब बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए भेजा तब 3 घंटे के भीतर ही गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद राज्य में तेजी से घटना क्रम राजनीतिक गलियारों में होने लगे।
आपको बता दें कि पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार से बात करने के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा उसके कुछ ही देर बाद श्रम विभाग के मंत्री दिलीप पाटील महाराष्ट्र के अगले गृहमंत्री के रूप में कार्य करने के लिए तैयार हो गए।
आपको बता दें कि पाटिल के नाम पर मुख्यमंत्री कार्यालय से भी अब मोहर लगा दी गई है और यह जानकारी सीएम उद्धव ठाकरे के कार्यालय की ओर से राज्यपाल द्वारा दी गई है और कहा गया है कि अनिल देशमुख इस्तीफा देने के बाद उनकी जिम्मेदारी पाटिल को दी जाएगी। गौरतलब है कि दिलीप पाटिल श्रम विभाग की मंत्री थी अब उनके सर पर गृहमंत्री बनने के बाद अतिरिक्त भार आ गया है।
नेहा शाह
















