मुकुल जैन ने मध्य रेल के नये प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार संभाला

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मुकुल जैन ने मध्य रेल के नये प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार संभाला

मुंबई, 02 जनवरी (हि.स.)। मुकुल जैन ने मध्य रेल प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार संभाल लिया है। इनकी नियुक्ति डी. के. सिंह के स्थान पर हुई है, जो हाल ही में सेवा निवृत्त हुए हैं। मुकुल जैन भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 1989 बैच के अधिकारी हैं, उन्हें रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य का व्यापक अनुभव है।

मुकुल जैन ने पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और मध्य रेल में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (माल विपणन) सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उन्होंने कॉनकॉर के समूह महाप्रबंधक, (पश्चिमी क्षेत्र) के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पद के रूप में भी कार्य किया है।

मुकुल जैन ने कई विदेश यात्रा भी की हैं और इनसीड सिंगापुर में उन्नत प्रबंधन कार्यक्रम सहित विभिन्न सेमिनारों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है। मध्य रेल के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वे पश्चिम मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप


Next Story
Share it