महिला की सरेआम हुई गोली मारकर हत्या

  • whatsapp
  • Telegram
महिला की सरेआम हुई  गोली मारकर हत्या
X

|दर्शिका पांडेय

दिल्ली में सरेआम रोड पर एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकार हत्या कर दी गयी |पुलिस ने इस कत्ल की जाँच जारी कर दी है | ये वारदात पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके की है ,मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान उषा देवी नाम से हुई है ,सुबह के सात बजे उषा देवी अपने पति को लेकर मैक्स अस्पताल जा रही थी | बताया जा रहा है कि ये घटना के वक्त सुबह के साढ़े सात बज रहे थे इसलिए सड़क पर ठीक ठाक ट्रैफिक था. इस बीच बाइक पर सवार दो लोग उषा देवी के पास पहुंचे और उनके सिर में गोली मार कर भाग निकले. आशंका है कि लूट-पाट की कोशिश की गई और विरोध करने पर उषा देवी को बदमाशों ने गोली मार दी.

Next Story
Share it