नई दिल्ली की ओर रवाना हुए मनोहर लाल बनेगी खट्टर सरकार

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
नई दिल्ली की ओर रवाना हुए मनोहर लाल बनेगी खट्टर सरकार

हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली की ओर रवाना हो गए हैं। दिल्ली में वह अपने शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे और हालत के बारे में जानकारी देंगे।

संभवतः दिल्ली में मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात कर सरकार बनाने के समीकरण पर चर्चा करेंगे।बीजेपी से बागी होकर कुछ लोगों ने चुनाव लड़ा था जो जीते भी हैं उनको भी घर वापसी का न्योता दिया जा सकता है इसके अलावा कुछ ऐसे निर्दलीय विधायक हैं जो सरकार में शामिल होने की शर्त पर अपना समर्थन दे सकते हैं।

हालांकि अभी दुष्यंत चौटाला ने अपना पत्ता नहीं खोला है पर लगता है कि अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के लिए वह भाजपा के साथ भी मिल सकते हैं। कांग्रेस ने भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है पर उसका यह प्रदर्शन सत्ता में वापसी के लिए पर्याप्त नहीं था अगर कांग्रेश चौटाला से भी मिल जाती है तो भी उसे निर्दलीय विधायकों का समर्थन चाहिए।

ऐसी स्थिति में प्रदेश में खिचड़ी सरकार बन जाएगी और विकास अवरुद्ध हो जाएगा इस लिहाज से राज्य में खट्टर सरकार की संभावनाएं सबसे ज्यादा है। मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनने पर हरियाणा को एक स्थाई सरकार मिलेगी और विकास की गति बनी रहेगी।

Next Story
Share it