“मानवीय संत्रास, संवेदना और साहित्य” पर वेबिनार
डॉ. शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में आज दोपहर 1 बजे से गूगल मीट प्लेटफार्म पर “मानवीय संत्रास, संवेदना और साहित्य” विषयक राष्ट्रीय...
Bachpan Creations | Updated on:17 Jun 2020 5:30 PM IST
X
डॉ. शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में आज दोपहर 1 बजे से गूगल मीट प्लेटफार्म पर “मानवीय संत्रास, संवेदना और साहित्य” विषयक राष्ट्रीय...
डॉ.
शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में आज दोपहर 1 बजे से गूगल
मीट प्लेटफार्म पर “मानवीय संत्रास, संवेदना और साहित्य” विषयक राष्ट्रीय
वेबिनार एवं नवगीत गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन उत्तराखंड की
राज्यपाल श्रीमती बेबिरानी मौर्य करेंगी |
वरिष्ठतम नवगीतकार
डॉ.माहेश्वर तिवारी की अध्यक्षता, साहित्यकार नीरजा माधव के विशिष्ट आतिथ्य
एवं वरिष्ठ नवगीतकार डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र के सारस्वत आतिथ्य में आयोजित इस
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.इन्दीवर होंगे |
कार्यक्रम के देश के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 25 शीर्षस्थ नवगीतकार अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे |
कार्यक्रम में आप इस लिंक से जुड़ा जा सकता है |
Meeting URL: https://meet.google.com/wwd-mgir-jet
Next Story