मानवता के दुश्मनों ने बच्चों को भी नहीं छोड़ा

  • whatsapp
  • Telegram
मानवता के दुश्मनों ने  बच्चों को भी नहीं छोड़ा
X

जम्मू कश्मीर में ह्रदय विदारक दृश्य सामने आया जहाँ पर एक तीन साल का मासूम अपने दादा के शव के पास हतप्रभ बैठा था | उसके लिए जीवन शून्य हो चूका था | पर इन मानवता के दुश्मनों लगातार घाटी में सुरक्षाबल ढेर कर रहे है |

https://twitter.com/ndtv/status/1278209613586771970

तीन साल का मासूम अपने दादा के साथ श्रीनगर से हंदवारा जा रहा था - तभी आतंकवादियों ने गोली चला दी जिसमे सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और कार में बैठे इस बच्चे के दादा को गोली लग गयी जिससे उनकी मौत हो गयी |

हालाकि बाद में पोलिस ने बच्चे की फोटो शेयर की जिसमे एक पोलिस वाला उसको शांत कर रहा है |

इसके पहले भी एक छ साल का मासूम इनकी गोली का निशाना बन गया था जब वो पार्किंग में खड़ी गाड़ी में सो रहा था |

कश्मीर में इन सभी की हरकतों ने आम लोगो का जीवन नरक बना दिया है जो शांति से अपना जीवन जीना चाहते है | इस तरह से मासूम की हत्या और एक मासूम के सामने दिल दहला देने वाला दृश्य कश्मीर की फिजा में इन मानवता के दुश्मनों की आखिरी सांस का ही इशारा है | जल्द ही सुरक्षा बल इनको घाटी से साफ़ कर देंगे |

Next Story
Share it