लॉक डाउन में IIT ISM द्वारा गरीबों के लिए चलाया जा रहा है मास कीचेन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
लॉक डाउन में IIT ISM द्वारा गरीबों के लिए चलाया जा रहा है मास कीचेन

धनबाद
IIT ISM एवं बंगाली कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आईटीआई कैंपस के स्क्लोमिन क्लब में मास किचन बनाया गया है । बंगाली कल्याण समिति के सचिव संजय विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतिदिन 300 लोगों का भोजन बन रहा है और हाइजीनिक तरीके से इसकी पैकिंग बंगाली कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है एवं इसका वितरण भी उन विभिन्न इलाकों में, जहां गरीब रहते हैं उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है इसमें मुख्य रूप से कोरंगा बस्ती, गुलगुलिया बस्ती, बगुला बस्ती, भिस्ती पाड़ा, पलटन टांड़ गोविंदपुर है। संस्था के निदेशक राजीव शेखर ने खाद्य सामग्री वितरण करने के बाद कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस लॉक डाउन डाउन में हमें गरीबों को खाना खिलाने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है। बंगाली कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि हमारा यह भोजन वितरण का कार्यक्रम लॉक डाउन की पूरी अवधि में जारी रहेगा और इसके अलावा वैसे जरूरतमंद लोगों को भी हम लोग सूखा सूखा अनाज चावल, गुड़ ,चुडा ,दाल, तेल पहुंचाने का पहल कर रहे हैं जहां तक हम लोग दूरी एवं समय अभाव के कारण तैयार भोजन नहीं पहुंचा पा रहे हैं।

Next Story
Share it