मथुरा : महंगाई के विरोध में फूंका गया ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला, लोगों में जमकर रोष
मथुरा के कोतवाली इलाके होली गेट पर कल यानी मंगलवार को मथुरा में ऊर्जा मंत्री और बिजली विभाग द्वारा की गई बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर महानगर...
मथुरा के कोतवाली इलाके होली गेट पर कल यानी मंगलवार को मथुरा में ऊर्जा मंत्री और बिजली विभाग द्वारा की गई बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर महानगर...
मथुरा के कोतवाली इलाके होली गेट पर कल यानी मंगलवार को मथुरा में ऊर्जा मंत्री और बिजली विभाग द्वारा की गई बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर महानगर विकास समिति का आंदोलन दिनोंदिन तेज होता जा रहा है। जिसके चलते मंगलवार को समिति के लोगों ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के खिलाफ जहां जमकर नारेबाजी की तो वहीं छत्ता बाजार में ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया । जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जिस तरह आज देशभर में रावण का पुतला जलाया जाएगा उसी तरह हमने बिजली की दरों में वृद्धि करने वाले ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन किया है| क्योंकि जहां रावण लोगों को परेशान करता था उसी तरह से ऊर्जा विभाग ने भी आम जनता को बिजली महंगी करके परेशान किया हुआ है, और इसीलिए हम अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि पिछले कई दिनों से लगातार हमारे विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी अभी तक हमारी मांगों पर सरकार या प्रशासन द्वारा कोई गौर नहीं किया है और अगर सरकार या प्रशासन हमारी मांगों को लेकर कोई सहायता नहीं देता है तो लगातार हमारा विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जाएगा।