एमपी-यूपी में बीजेपी का बोल बाला, 7 में से 6 सीटें कि हासिल.......

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एमपी-यूपी में बीजेपी का बोल बाला, 7 में से 6 सीटें कि हासिल.......


उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यों वाली विधानसभा की सात रिक्त सीटों पर उपचुनाव का परिणाम का करीब हफ्ते भर से इंतजार कर रहे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के सामने है। अमरोहा की नौगावां सादात, बुलंदशहर, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, फिरोजाबाद की टूंडला, देवरिया और जौनपुर की मल्हनी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट सपा के खाते में गई है। गुजरात की आठ सीटों में विजय रूपाणी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने 6 सीट जीत ली हैं जबकि दो पर पार्टी आगे है। गुजरात विधानसभा में भाजपा के पास अभी 103, कांग्रेस के पास 65 और अन्य के पास चार सीटें हैं। जबकि राज्य की आठ विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है।

बुलंदशहर में 27 राउंड चली काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही 20,962 मतों से विजयी हुई हैं। उनको को 86,879 मत मिले हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में देवरिया सदर सीट पर बीजेपी के डॉ सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने करीब 19 हजार से ज्यदा मतों से जीत की खबर है। हालांकि जीत की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। उधर निर्णायक बढ़त के बाद कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ सत्य प्रकाश के घर पहुंच गए और जश्न शुरू हो गया। इस दौरान सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया। उन्होंने कहा कि देवरिया की जनता ने जो उन पर भरोसा जताया है, वह उस खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। अगले विधानसभा चुनाव में कम समय है लेकिन वह कार्ययोजना बनाकर पानी निकासी आदि की समस्या को प्राथमिकता पर सुधारेंगे।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it