मुकेश अंबानी के घर पधारे गणपति

  • whatsapp
  • Telegram
मुकेश अंबानी के घर पधारे गणपति
X

मुकेश अंबानी के घर गणपति की स्थापना की गई और इस अवसर पर पूरा बॉलीवुड उनके घर गणपति की स्थापना पर उपस्थित था ।रणबीर कपूर हो या आलिया भट्ट, उद्धव ठाकरे ,विद्या बालन सहित बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां मुकेश अंबानी के घर गणपति स्थापना के अवसर पर आये। मुंबई में गणपति उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर पूरा महाराष्ट्र ही गणपति के आराधना में डूबा रहता है। गणपति आराधना में क्या गरीब हो या अमीर सब अपनी अपनी क्षमता के अनुसार उनकी आराधना में लगे रहते हैं। भारत का सबसे प्रतिष्ठित और अमीर परिवार भी भारत के त्योहारों को बढ़-चढ़कर मना रहा है और इससे देश और समाज में एक मैसेज भी जाता है कि हम सब कम से कम त्यौहार मनाने के संदर्भ में एक है।

Next Story
Share it