मुंबई के एक बड़े बिल्डिंग में लगी भीषण आग

  • whatsapp
  • Telegram
मुंबई के एक बड़े बिल्डिंग में लगी भीषण आग
X

Priyanka Pandey: Bachpan Express :
मुंबई के चरनी रोड पर ड्रीमलैंड सिनेमा के पास बड़ी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है ,खबर मिली है कि आग आदित्य टोपीवाला लेन पर स्थित एक बड़ी बिल्डिंग में लगी है ।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित बचा लिया है, और तीन लोगों के झुलसने की खबर भी है ,जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग की 8 गाड़ियां वहां मौजूद हैं। इस आग को बुझाने के लिए कई उपकरणों का प्रयोग किया गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया । बिल्डिंग के अंदर आग लगते वक्त कितने लोगों की संख्या मौजूद थी ,इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

राहत कार्य के दौरान 2 दमकल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।और एक व्यक्ति बिल्डिंग में बेहोशी की हालत में मिला, उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। दमकल विभाग अभी भी राहत कार्य में लगी है।

Next Story
Share it