नड्डा का ऐलान- नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव, LJP भी होगी साथ….

  • whatsapp
  • Telegram
नड्डा का ऐलान- नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव, LJP भी होगी साथ….
X

Bachpan Express: अराधना मौर्या

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिगुल फूॅंक दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि पार्टी नीतीश कुमार की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेगी। साथ ही रामविलास पासवान की लोजपा भी साथ रहेगी। पिछले दिनों इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि जदयू से एलजीपी नाता तोड़ सकती है।

बिहार भाजपा कार्यसमिति की बैठक को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा “महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव चुनौती से कम नहीं है। हम नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे। भाजपा, जदयू और लोजपा एक साथ चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।”

इसके अलावा जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के नारे को नए सिरे से दोहराया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी नए नारे के साथ बिहार में चुनाव लड़ेगी “बीजेपी है तैयार-आत्मनिर्भर बिहार।”

उन्होंने आरजेडी के तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। उनके मुताबिक़ आरजेडी चुनाव में वर्चुअल रैली (जन सभा) का विरोध कर रही है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा भी किया कि बिहार के विपक्ष में बिलकुल ताकत नहीं बची है। विपक्ष का यह हाल सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि अन्य जगहों पर भी है। भाजपा इकलौता ऐसा राजनीतिक दल है जिससे लोग आशा करते हैं इसलिए भाजपा का साथ देते हैं। विपक्ष के पास न तो विचारधारा है और न ही दूसरों का भला करने की दूर दृष्टि।

जेपी नड्डा के मुताबिक़ बिहार सरकार ने जिस तरह बाढ़ और महामारी का एक साथ सामना किया वह सराहनीय था। बिहार सरकार की तारीफ़ करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा राज्य में 12.5 लाख बेड उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि घर-घर जाकर जनसंपर्क करें महामारी के दौर में जनसंपर्क बेशक कठिन होगा इसलिए कार्यकर्ताओं को इस दौरान पूरी सावधानी बरतनी होगी।

Next Story
Share it