अंतरिक्ष एजेंसी नासा के नाम एक और उपलब्धि...

  • whatsapp
  • Telegram
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के नाम एक और उपलब्धि...
X

Aarti: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है, चार दशक के लंबे सफर के बाद नासा का वाइजर दो यान सौरमंडल की परिधि के बाहर पहुंचने वाला दूसरा यान बन गया है|

इससे पहले नासा के ही वाइजर वन इस सीमा के पास पहुंचा था | अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा के शोधकर्ताओं के मुताबिक वाइजर दो आई एस एम में पहुंच गया है| यान पर लगे प्लाज्मा वेब उपकरण से मिली प्लाज्मा घनत्व की रीडिंग के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है|

वाइजर दो 5 नवंबर 2018 को हाई ऐसे में प्रवेश किया था| सूर्य के बाहर की ओर बहने वाली हवाओं से सौर मंडल के चारों ओर एक बुलबुले जैसा घेरा बना हुआ होता है इस घेरे को हेलियोस्फीयर और इसकी सीमा से बाहर के अंतरिक्ष को इंटरस्टेलर मीडियम कहा जाता है| इस प्रकार अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुकी है ।

Next Story
Share it