केरल के कोच्चि में ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, नौसेना के दो कर्मियों की मौत.....

  • whatsapp
  • Telegram
केरल के कोच्चि में ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, नौसेना के दो कर्मियों की मौत.....
X


केरल के कोच्चि में नियमित उड़ान के दौरान रविवार सुबह एक ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने हादसे की पुष्टि की है। हादसे की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि केरल के कोच्चि जिले में रविवार सुबह थोप्पुम्पदी पुल के पास ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो नौसेना अधिकारियों की मौत हो गई। नौसेना के बयान में कहा गया है कि नियमित प्रशिक्षण के लिए आईएनएस गरुड़ से रवाना हुआ और सुबह लगभग सात बजे ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

ग्लाइडर से उड़ान भरने वाले दोनों अधिकारियों की पहचान उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट राजीव झा (39) और बिहार के पेटी अधिकारी (इलेक्ट्रिकल एयर) सुनील कुमार (29) के रूप में की गई है। उन्हें डॉक्टरों द्वारा आईएनएचएस संजीवनी में मृत घोषित कर दिया गया। दक्षिणी नौसेना कमान ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

अराधना मौर्या

Tags:    glidernavyAccident
Next Story
Share it