मोदी ने कनाडा के उद्योगपतियों को कृषि और शिक्षा में निवेश का दिया निमंत्रण.....

  • whatsapp
  • Telegram
मोदी ने कनाडा के उद्योगपतियों को कृषि और शिक्षा में निवेश का दिया निमंत्रण.....
X


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के निवेशकों को भारत में शिक्षा, कृषि और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. मोदी ने इस मौके पर श्रम और कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रमुख सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे न केवल निवेशकों के लिए व्यापार करना सुगम होगा बल्कि किसानों तथा कामगारों को भी लाभ होगा। मोदी ने कनाडा में आयोजित इनवेस्ट इंडिया 2020 सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि एक गतिशील लोकतंत्र, राजनीतिक स्थिरता और व्यापार अनुकूल नीतियों के साथ भारत विदेशी निवेशकों के लिये आकर्षक और बेजोड़ गंतव्य है। ''यहां वह हर चीज है जो एक निवेशक कहीं निवेश करने से पहले सोचते हैं।'' यह सम्मेलन भारत और कनाडा के बीच रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने के विशेष उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''भारत विश्‍व के लिए फार्मेसी की भूमिका निभा रहा है। हमने अभी तक लगभग 150 देशों को दवाइयां उपलब्‍ध कराई हैं। इस वर्ष मार्च से जून के दौरान हमारा कृषि निर्यात 23 फीसद बढ़ा है। यह तब हुआ है जब देश में सख्‍त लॉकडाउन था।'' उन्होंने कहा कि भारत की इकॉनमी आज मजबूत स्थिति में है और आने वाले दिनों में उसकी स्थिति और मजबूत होगी। एफडीआई नीति को बहुत उदार बनाया गया है। सॉवरेन वेल्थ और पेंशन फंड्स के लिए अनुकूल टैक्स व्यवस्था बनाई गई है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it